Haryana CET Exam: हरियाणा के 10 लाख युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, नवंबर में हो सकता है CET का एग्जाम

 
Haryana CET Exam: हरियाणा के 10 लाख युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, नवंबर में हो सकता है CET का एग्जाम

Haryana CET Exam: हरियाणा के 10 लाख युवाओं के लिए राहत की खबर है। कहा जा रहा है कि प्रदेश सरकार नवंबर में सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) आयोजित करने की तैयारी में है। ग्रुप सी और ग्रुप डी दोनों कैटेगरी के लिए यह परीक्षा होगी। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथियां निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।


जानकारी के मुताबिक, सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में हल्फनामा दिया है। जिसमें कहा गया है कि अक्तूबर से दिसंबर के बीच सीईटी की परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। खास बात यह है कि इस बार CET की परीक्षा एनटीए (National Testing Agency) के बजाय खुद हरियाणा सरकार कराएगी। 

जबकि,  पिछली बार ग्रुप सी और ग्रुप डी की दोनों परीक्षाएं हरियाणा सरकार ने एनटीए के माध्यम से ही कराई थी। दरअसल, इस बार एनटीए पर नीट के एग्जाम को लेकर देशभर में सवाल उठे हैं। ये ही वजह है कि हरियाणा सरकार इस बार ये एग्जाम NTA से नहीं कराना चाहती है। 

बता दें कि साल 2019 ने ग्रुप सी और डी की भर्तियों को लेकर CET एग्जाम कराने का फैसला लिया था। इसमें सरकार का कहना था कि इससे बार-बार
नौकरियों के लिए आवेदन की जरूरत नहीं होगी। एक बार CET पास करने वाला अभ्यर्थी तीन साल तक भर्ती के लिए पात्र होगा।