BSEH Exam: हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगी डीएलएड की परीक्षाएं, BSEH ने जारी किया नोटिफिकेशन

 
BSEH Exam: हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगी डीएलएड की परीक्षाएं, BSEH ने जारी किया नोटिफिकेशन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड  (BSEH) से डीएलएड (DElEd) करने वालों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड की ये ओर से फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर 23 अगस्त से कराई जा रही है, जो 31 अगस्त तक होगी। यह परीक्षा (नियमित, री-अपीयर, मर्सी चांस) वाले छात्र-छात्राओं के लिए होगी।


दरअसल, BSEH की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। छात्र अपने एग्जाम का शेड्यूल BSEH की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। बोर्ड के डॉ. वीपी यादव ने बताया कि ये परीक्षाएं सुबह नौ से शाम तीन बजे तक होगी। छात्र-छात्राएं अपने शिक्षण संस्थानों में परीक्षा देंगे।

वहीं शिक्षक ड्यूटी चार्ट के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेवसाइट www.bseh.org.in पर विजिट कर सकते हैं।