Bank Recruitment: इस बैंक में होने जा रही है आउटसोर्सिंग आधार पर भर्ती, जानिए कौन कर सकते हैं आवेदन

Bank Recruitment: बैंक से रिटायर्ड कर्मियों के लिए नौकरी करने का एक और मौका है। भारतीय स्टेट बैंक बहुत जल्द बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर (बीसीएफ) के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। भर्ती ऑउटसोर्सिंग आधार पर होगी ।
इन पदों के लिए बैंक द्वारा 10 मार्च 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरु होकर 31 मार्च तक चलेगी। एसबीआई के देश भर में बने विभिन्न सर्किल में कुल 868 बीसीएफ के पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को किसी भी तरह की फीस का भुगतान नहीं करना है।
इन सर्किल के लिए निकली वैकेंसी
जिन सर्किल के लिए वैकेंसी निकाली गई है, उममें नई दिल्ली, लखनऊ, पटना, जयपुर, भोपाल, चंडीगढ़ आदि शामिल हैं। एसबीआई द्वारा बीसीएफ की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। इन पदों के लिए पीएसबी से रिटायर्ड ऑफिसर ही आवेदन कर सकते हैं।
पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर कैरियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। उसके बाद सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार 31 मार्च 2023 तक अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।