Bank Jobs: बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आखिरी तारीख से पहले कर दें आवेदन

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इंडियन ओवरसीज बैंक में कई पदों पर भर्ती निकली है।
 
बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आखिरी तारीख से पहले कर दें आवेदन

Bank Jobs:  नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इंडियन ओवरसीज बैंक में कई पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाकर आवेदन कर सके हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।


आवेदन की लास्ट डेट
इंडियन ओवरसीज बैंक की इस भर्ती के लिए 28 अगस्त 2024 से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। आप इस वैकेंसी के लिए 10 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 


इतने पदों पर की जाएंगी भर्तियां
इंडियन ओवरसीज बैंक के इस भर्ती के माध्यम से कुल 550 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी। 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इंडियन ओवरसीज बैंक की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।


एज लिमिट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 20 साल हनी चीहिए। जबकि, अधिकतम आयु सीमा 28 साल निर्धारित की गई है। 


आवेदन शुल्क
इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिेट्स को 944 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, एससी, एसटी और सभी कैटेगरी की फीमेल कैंडिडेट्स को 708 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 472 रुपये देना होगा।