
Western Railway Apprentice Recruitment 2022: 10वीं पास ITI कर चुके युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती होने का सुनहरा मौका है. पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है.
यहां फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिश्ट, कारपेंटर, पेंटर समेत कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ऑनलाइन आवेदन 28 मई 2022 से शुरू हो चुके हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 27 जून 2022 है.
Western Railway Vacancy 2022 Details: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
पश्चिम रेलवे में फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिश्ट, कारपेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, पलंबर, स्टेनोग्राफर समेत विभिन्न पदों पर कुल 3612 रिक्तियां भरी जाएंगी. ऑनलाइन आवेदन में भरी गई जानकारी के आधार पर ही आवेदकों की उम्मीदवारी पर विचार किया जाएगा. दस्तावेज़ सत्यापन संबंधित प्रभागों और कार्यशालाओं में आयोजित किया जाएगा. ट्रेड वाइज वैकेंसी डिटेल्स नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास मैट्रिक की डिग्री होनी चाहिए या मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10 + 2 प्रणाली में कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तक होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
एसससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है. जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी दर्ज करके किया जा सकता है.
चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों का चयन कक्षा 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. अप्रेंटिस भर्ती के लिए किसी भी उम्मीदवारों को परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा.