Ind Vs Aus 4th Test LIVE Score: किंग विराट कोहली की दमदार वापसी, जड़ा टेस्ट करियर का 28वां शतक, यहां देखें लाइव स्कोर

विराट कोहली और अक्षर पटेल इस समय बल्लेबाजी कर रहे हैं और एक मजबूत साझेदारी बना रहे हैं। कोहली ने पहले ही दिन 3 पर अपना शतक जड़ दिया है।
उन्होंने 241 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए। बता दें विराट अब तक अपनी पारी में पांच चौके लगा चुके हैं।
वहीं भारत का स्कोर 436 के करीब पहुंच चुका है। विराट कोहली ने टेस्ट में 28वां शतक लगाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 75वां शतक है। इसी के साथ बता दें विराट कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर, 2019 को निकला था।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक-
सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 51 शतक
राहुल द्रविड़- 163 मैच, 36 शतक
सुनील गावस्कर- 125 मैच, 34 शतक
विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक
अहमदाबाद टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लायन.