BIG Breaking Crime Haryana Jobs 2025 Latest News Politics Rashifal Sirsa News Success Stories Viral Weather

Honda जल्द लॉन्च करेगा ये 4 SUV, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

On: August 30, 2025 11:40 AM
Follow Us:
Honda will soon launch these 4 SUVs

Honda Cars: होंडा कार्स इंडिया ने 2030 तक भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत करने के लिए एक आक्रामक योजना तैयार कर ली है। कंपनी SUV और EV सेगमेंट पर विशेष फोकस के साथ एक के बाद एक हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक मॉडल लाने की तैयारी में है। होंडा ने पुष्टि की है कि वह 2026 में अपना पहला फुली इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करेगी, जो Elevate SUV पर आधारित होगा। इसके अलावा ZR-V, Elevate Hybrid, और एक नई 7-सीटर हाइब्रिड SUV भी कंपनी की योजनाओं में शामिल हैं।

होंडा Elevate EV

होंडा अपने ACE (Asian Compact Electric) प्रोजेक्ट के तहत पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने जा रही है। यह मॉडल Elevate मिडसाइज़ SUV पर आधारित होगा। 2026 के मध्य तक यह लॉन्च होगी। होंडा की भारत में यह पहली कंप्लीट EV होगी।

होंडा ZR-V

यह प्रीमियम 5-सीटर हाइब्रिड SUV है। भारत में CBU (Completely Built Unit) के तौर पर आएगी। यह 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन, दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उपलब्ध है। गाड़ी में Honda Sensing (ADAS), 11 एयरबैग, वायरलेस चार्जिंग, 12-स्पीकर Bose साउंड सिस्टम, मल्टी ड्राइव मोड्स जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे। भारत में लॉन्च को लेकर फिलहाल अंतिम मंजूरी बाकी है।

होंडा Elevate Hybrid

भारत की पहली हाइब्रिड SUV जो होंडा Elevate पर आधारित होगी। यह 1.5L 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल, इलेक्ट्रिक मोटर (Honda City Hybrid जैसा पावरट्रेन) के साथ उपलब्ध है। ICE मॉडल की तुलना में इसकी अनुमानित कीमत 2 लाख – 2.5 लाख रुपये ज्यादा है। यह दिवाली 2026 तक लॉन्च होगी।

होंडा 7-सीटर हाइब्रिड SUV

होंडा की नई फ्लैगशिप SUV होगी जो Elevate से ऊपर पोजिशन की जाएगी। यह एक थ्री-रो SUV होगी। यह गाड़ी 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ उपलब्ध है। डिजाइन और डेवलपमेंट में भारत, जापान और थाईलैंड की इंजीनियरिंग टीमों का सहयोग।

SahabRam

मेरा नाम Shab Ram है और मैं एक हिंदी न्यूज़ कंटेंट राइटर हूँ। मुझे इस क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैंने विभिन्न topics पर काम किया है, जैसे– education, Government jobs, Current affairs और latest news updates। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि Readers को आसान भाषा में सटीक और भरोसेमंद जानकारी मिले। लेखन मेरे लिए सिर्फ काम नहीं बल्कि एक passion है, और इसी जुनून की वजह से मैं हर दिन बेहतर कंटेंट बनाने की कोशिश करता हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment