Lips care tips: रातों रात गुलाब की तरह पिंक हो जाएंगे डार्क लिप्स, अपनाएं ये घरेलु नुस्खे

अपनी सुदंरता के लिए लोग तरह तरह के नुस्खे अपनाते है। चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में होंठों का अहम रोल होता है,

होंठों की रंगत निखारने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करना सही रहता है।

होंठों पर नींबू का रस प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है और कालेपन को दूर करता है।

होंठों को प्राकृतिक गुलाबी बनाने के लिए खीरे के रस को बेसन में शहद के साथ मिलाकर लगाएं।

इस पेस्ट को 20 मिनट तक होंठों पर लगा रहने दें और फिर मसाज करते हुए साफ कर लें।