LIC की यह पॉलिसी 40 साल की उम्र के बाद कर देगी मालामाल ! नहीं होगी पैसों की कमी, जाने कैसे उठाये लाभ
आज हम आपकों LIC की एक ऐसी खास पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में जाने के बाद आप भी अपने भविष्य को लेकर चिंता करनी छोड़ देंगे।

LIC Saral Pension Yojana: आज हम आपकों LIC की एक ऐसी खास पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में जाने के बाद आप भी अपने भविष्य को लेकर चिंता करनी छोड़ देंगे। यह पॉलिसी उन लोगों के लिए हैं जिन्हें अपने भविष्य में पैसों की जरूरत को लेकर हमेशा चिंता रहती है। बता दें कि LIC कि इस पॉलिसी के तहत पेंशन का लाभ मिलता है।
LIC की इस खास पॉलिसी का नाम सरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana) है। इस योजना में आपको केवल एक बार पैसा जमा करना होता और जब व्यक्ति 40 साल का होता है, तो उसे पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाती है।
जाने क्या है योजना
LIC की इस पेंशन योजना में सिर्फ एक बार पैसा जमा करना होता है और पूरी जिंदगी पेंशन मिलती रहती है। वहीं अगर पॉलिसी धारक की माँ हो जाती है तो उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम का पैसा दे दिया जाता है।
दो तरीकों से लिया जा सकता है पैसा
सिंगल लाइफ
इसमें पॉलिसी एक के लिए ली जाती है। जब तक पॉलिसी धारक जिंदा रहेगा उसे पेंशन मिलती रहेगी। अगर मौत हो जाती है तो प्रीमियम की रकम उसके नॉमिनी को वापस कर दी जाती है।
ज्वाइंट लाइफ
इसमें दो लोग एकसाथ पॉलिसी लेते हैं। पहले एक पॉलिसीधारक को पेंशन मिलेगी। अगर उसकी मौत हो जाती है तो दूसरे पॉलिसी धारक को पेंशन मिलेगी। दोनों की मौत के बाद प्रीमियम की रकम उसके नॉमिनी वापस कर दी जाती है।
LIC Saral Pension Yojana?
इस योजना में पेंशन मिलने की न्यूनतम आयु सीमा 40 साल है और अधिकतम 40 साल तक मिलती है। वहीं यह पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने बाद सरेंडर की जा सकती है।
इसमें पेंशन के लिए 4 ऑप्शन मिलते हैं। आप हर महीने ले सकते हैं, तीन महीनों में ले सकते हैं। 6 महीने या 12 महीनों में ले सकते हैं। आप अपने अनुसार ऑप्शन चुन सकते हैं।
इसमें आपको कम से कम 1000 रुपये की पेंशन लेनी होगी। 3 महीने में 3000 रुपये, 6 महीने में 6000 रुपये और 12 महीने में 12000 रुपये पेंशन लेनी होगी।
अगर आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो आपको सालाना 50250 रुपये मिलने लगेंगे। यह आजीवन मिलती रहेगी।