Subsidy Scheme: किसानों के लिए खुशखबरी, इस खेती को करने के लिए सरकार दे रही है 80 प्रतिशत सब्सिडी, जल्दी करे आवेदन

 
Subsidy Scheme: किसानों के लिए खुशखबरी, इस खेती को करने के लिए सरकार दे रही है 80 प्रतिशत सब्सिडी, जल्दी करे आवेदन 

Subsidy Scheme: हरियाणा में सिरसा के उप कृषि निदेशक डा. सुखदेव कंबोज ने बताया कि कृषि एंव किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा ढेंचा व मूंग बीज पर अनुदान दिया जा रहा है। हरियाणा व केंद्र सरकार किसानों को उन्नत किस्मों के बीज दिलाने में भी मदद कर रही है। योजना का फायदा लेने के लिए किसान 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिससे किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके। 

इसके लिए किसानों को बीज भी अनुदान पर दिए जा रहे हैं विभाग द्वारा फसल विविधिकरण सीडीपी (स्टेट प्लान) 2024-25 योजना के तहत जिला में हरी खाद को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष ढेंचा बीज के लिए 50 हजार एकड़ व मूंग बीज के लिए 8 हजार एकड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए किसानों को ढेंचा के बीज पर 80 प्रतिशत व मूंग के बीज पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

कृषि उपनिदेशक ने बताया कि हरी खाद सबसे अच्छी व कम लागत वाला खाद है इसके माध्यम से भूमि की उपजाऊ क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। हरी खाद के उपयोग से मृदा के स्वास्थय में जैविक, रासायनिक तथा भौतिक सुधार होता है व भूमि की जल धारण की क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है। 

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे इस स्कीम का लाभ लेने के लिए विभाग के पोर्टल एग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन  पर 15 अप्रैल तक पंजीकरण करवांए। किसान पंजीकरण करवाकर पंजीकरण की प्रति व आधार कार्ड हरियाणा बीज विकास निगम की सरकारी दुकान से अनुदान पर ढेंचा बीज प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी खंड कृषि कार्यालय में संपर्क करें तथा स्कीम का लाभ उठाएं।