September School Holidays: सितंबर में केवल 22 दिन ही खुलेंगे स्कूल, लगातार हो रही ये तीन छुट्टियां, बच्चों के साथ बाहर घूमने का बना सकते हैं प्लान

 
September School Holidays: सितंबर में केवल 22 दिन ही खुलेंगे स्कूल, लगातार हो रही ये तीन छुट्टियां, बच्चों के साथ बाहर घूमने का बना सकते हैं प्लान

September School Holiday: सितंबर महीने की शुरुआत बच्चों की स्कूल छुट्टी से शुरू होने वाली है। इस बार एक सितंबर को रविवार का दिन है। जिसके चलते स्कूल बंद रहेंगे। सितंबर महीने में पांच रविवार है और कई त्यौहार होने की वजह से बच्चों को आठ दिन की छुट्टियां मिलने वाली है। इसलिए ये कहा जा सकता है सितंबर का महीना बच्चों के लिए छुट्टियों की बहार लेकर आने वाला है। आइए जानते हैं कि सितंबर में कब-कब छुट्टी होगी।

दरअसल, सितंबर का महीना 30 दिन का होता है। इस बार सितंबर में पांच रविवार पड़ रहे हैं और इसके अलावा इसी महीने हरितालिका तीज, ईद उल मिलाद और विश्वकर्मा पूजा भी होगी। जिसके चलते 6, 16 और 17 सितंबर की अधिकतर स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस हिसाब से देखें तो बच्चे सितंबर में केवल 22 दिन ही स्कूल जाएंगे और उन्हें आठ दिन की छुट्टी मिलेगी।


1 सितंबर - संडे
8 सितंबर- संडे
15 सितंबर- संडे
22 सितंबर -संडे
29 सितंबर - सड़े


बच्चों की लगातार हो रही तीन छुट्टी

अगर आप सितंबर में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सितंबर में लगातार तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में आप अपने बच्चे के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं। 15 सितंबर को रविवार की छुट्टी है। इसके अलावा 16 और 17 सितंबर को ईद उल मिलाद और विश्वकर्मा पूजा की अधिकतर हिस्सों में स्कूलों की छुट्टी रहेगी। बच्चों की छुट्टी के हिसाब से आप अपनी प्लानिंग कर सकते हैं।