Savings Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी, इस स्कीम में मिल रहे 20050 रुपये

 अगर आप रिटायरमेंट के बाद टेंशन फ्री जीवन जीना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज हम आपको ऐसी सेविंग स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जहां निवेश करने पर आपको 100 फीसदी का रिटर्न मिलता है।
 
सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी, इस स्कीम में मिल रहे 20050 रुपये

Savings Scheme: अगर आप रिटायरमेंट के बाद टेंशन फ्री जीवन जीना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज हम आपको ऐसी सेविंग स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जहां निवेश करने पर आपको 100 फीसदी का रिटर्न मिलता है।

अगर कोई शख्स निवेश के लिए ऑप्शन तलाश कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम, सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम पर सरकार की सॉवरेन गारंटी होती है। इसलिए इसमें सेफ्टी और रिटर्न की कोई चिंता नहीं होती है। इस स्कीम के द्वारा अपने फंड को निवेश कर रेगुलर इनकम का जरिया बना सकते हैं।

जानें क्या है स्कीम
सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम है। बुजुर्ग लोग इस स्कीम में सिंगल या फिर ज्वाइंट खाते में निवेश कर सकते हैं और टैक्स लाभ के साथ में रेगुलर इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली सेविंग स्कीम है। सीनियर सिटीजंस को कुछ खास दस्तावेजों के साथ में पास में पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में खाता ओपन करा सकते हैं।

सीनियर सिटीजन स्कीम की खासियत
सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम में एकसाथ जमा पैसों की मैक्जिमम लिमिट 30 लाख रुपये है, जो कि बीते साल 15 लाख रुपये ही थी। इस स्कीम पर 8.2 फीसदी का सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है। अभी पोस्ट ऑफिस की एसएसवाई स्कीम में इतना ब्याज मिलता है। इसमें ब्याज की राशि का पेमेंट तिमाही बेसिस पर किया जाता है।

कितने खाते ओपन करा सकते हैं?
सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम मे आप सिंगल खाता या फिर वाइफ के साथ में ज्वाइंट खाता ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा यदि पति और पत्नी दोनों इसके लिए योग्यता रखते हैं तो 2 अलग-अलग खाता भी ओपन कर सकते हैं। सिंगल खाता या फिर वाइफ के साथ मिलकर ज्वाइंट खाते में मैक्जिमम 30 लाख  और 2 अलग-अलग खाते में मैक्जिमम 60 लाख रुपये जमा हो सकते हैं। इस खाते को आप 5 साल की मैच्योरिटी के बाद 3 साल के लिए और भी बढ़ा सकते हैं।