Metro Update: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी,अब रविवार को भी बहादुरगढ़ से सुबह 8 की बजाय 6 बजे चलेगी मेट्र्रो

 
Metro Update: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी,अब रविवार को भी बहादुरगढ़ से सुबह 8 की बजाय 6 बजे चलेगी मेट्र्रो 


Metro Update:दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन (DMRC) ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली मेट्रो ने कुछ रूट पर समय को लेकर बदलाव किया है।  जिन रूट पर दिल्ली मेट्रो रविवार को आठ बजे चलती थी। अब उन पर सुबह छह बजे दौड़ना शुरू कर देगी। 

खबरों की मानें, तो दिल्ली मेट्रो  बहादुरगढ़ से सुबह 8 बजे की बजाय अब 6 बजे चला करेगी। इसके लिए DMRC ने सभी मेट्रो स्टेशनों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि 25 अगस्त से दिल्ली मेट्रो के कुछ रूट्स पर रविवार को भी सुबह छह बजे मेट्रो चलाने का फैसला लिया गया है। 

डीएमआरसी की ओर से जारी किए गए एक नोटिस में लिखा गया है कि सक्षम प्राधिकारी ने रविवार को चरण-III अनुभागों और डीएमआरसी नेटवर्क की भविष्य की लाइनों में राजस्व सेवाओं को शीघ्र शुरू करने की मंजूरी दे दी है।