Investment Tips: आपकी बेटी को करोड़पति बना देगी ये स्कीम, तुरंत करें निवेश

 अगर आप अपनी बेटी का भविष्य उज्जवल करना चाहते है तो जन्म से ही सेविंग करना शुरु कर दीजिए। ताकि आने वाले समय में आपकी बेटी को परेशानी न हो। 
 
Investment Tips: आपकी बेटी को करोड़पति बना देगी ये स्कीम, तुरंत करें निवेश

Investment Tips: अगर आप अपनी बेटी का भविष्य उज्जवल करना चाहते है तो जन्म से ही सेविंग करना शुरु कर दीजिए। ताकि आने वाले समय में आपकी बेटी को परेशानी न हो। आज हम आपको निवेश की ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको बेटी 21 साल की उम्र में करोड़पति बन जाएगी।

यहां पर आपको हर महीने छोटा सा निवेश करना होगा। यह किसी पेड़ के लगाने के जैसा है जिसे समय-समय पर पोषित कर दिया जाए। इसके बाद समय आने पर आप मालामाल हो जाएंगे। ठीक उसी तरह से काम करती है जैसे कि एसआईपी स्कीम है।

अगर आप किसी म्यूचुअल फंड में एसआईपी के द्वारा हर महीने निवेश करते हैं तो एक फिक्स समय के बाद आपको वहां से एक मोटी राशि मिलेगी। आप एसआईपी के द्वारा ही अपनी बेटी के 21 साल होने पर करोड़पति बना सकते हैं। चलिए इसके बारे में कैसे होगा।

सबसे पहले आपको 21x10x12 के फॉर्मूले को ध्यान में रखें, अपनी बेटी के नाम पर एसआईपी में पैसा लगाना है। ये फॉर्मूला आपकी बेटी को बगैर कुथ किए 21 साल की आयु में करोड़पत बन जाएंगे। इस फॉर्मूले में 10 का अर्थ 10 हजार रुपये है। 12 का अर्थ 12 फीसदी रिटर्न और 21 साल का अर्थ 21 साल है।

अगर आप हर महीने 10 हजार रुपये की एसआईपी 21 साल तक करते हैं और इस पर आपको 12 फीसदी का रिटर्न सालाना मिलता है। इसके बाद 21 साल पूरे होने पर 1 करोड़ का फंड जमा कर सकते हैं।

निवेश और रिटर्न
अगर आप 21 साल तक मंथली 10 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो आपका कुल 25.20 लाख रुपये हो जाएगा। इसमें आपको 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलेगा तो आपका कुल रिटर्न 88.66 लाख रुपये ज्यादा का होगा।

इस प्रकार 21 साल के बाद आपके द्वारा निवेशित और उस पर मिले ब्याज को मिलाकर कुल राशि 1.13 लाख रुपये ज्यादा हो जाएगा। इस राशि का उपयोग आपकी बेटी किसी भी प्रकार से भविष्य को सुधारने के लिए कर सकती है। आप अपने कंट्रोल करके 10 हजार रुपये की एसआईपी चला सकते हैं। आगे जब सैलरी भी बढ़ेगी तो फिर अपने हाथ ओपनकर खर्च को बढ़ा सकते हैं।