Haryana News: हरियाणा में चल रही भर्तियों का जानें कब जारी होगा रिजल्ट , चुनाव आयोग ने सैनी सरकार को दिए ये निर्देश

 


हरियाणा में चल रही सरकारी भर्तियों को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। चुनाव आयोग ने सैनी सरकार को निर्देश जारी किए हैं। जिसमें 
कहा गया है कि जो भर्तियां अभी राज्य में हो रही है। उनका रिजल्ट विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद ही घोषित किया जाए। 

दरअसल, चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी कि राज्य में आचार सहिंता लगने के बाद भी भर्ती हो रही है। इन भर्ती प्रक्रियाओं पर रोक लगा दी जाए। हालांकि, चुनाव आयोग ने इस मांग को खारिज कर दिया है और कहा कि UPSC समेत किसी भी भर्ती और आयोग का काम-काज आदर्श चुनाव आचार संहिता के दायरे में नहीं आता है। इसलिए किसी भी भर्ती पर रोक नहीं लगाई जाएगी। 

कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग ने भर्तियों के परीक्षा परिणाम रोकने का फैसला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की शिकायत के बाद किया है। कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से कहा था राज्य में आचार सहिंता लागू है। इसके बाद भी हरियाणा में पुलिस सहित राज्य लोकसेवा आयोग और राज्य कर्मचारी चयन आयोग में भर्तियां चल रही है। इन सभी भर्तियों पर कांग्रेस नेता ने तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की थी।


खबरों की मानें, तो कांग्रेस नेता की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से भर्तियों को लेकर जानकारी मांगी थी। जिसमें सरकार की ओर से कहा गया है कि ये भर्तियां विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले से ही चल रही है। इस पर आयोग ने इन सभी भर्तियों को जारी रखने के निर्देश दिए है। हालांकि, आयोग ने हरियाणा की सैनी सरकार को निर्देश दिया है कि राज्य सरकार इन भर्तियों के रिजल्ट विधानसभा चुनाव के बाद ही जारी करें।