Haryana Election 2024: हरियाणा के युवाओं को बड़ा झटका, सरकारी भर्तियों के रिजल्ट पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक
Haryana Assembly Election: हरियाणा में लाखों युवाओं को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने बुधवार को हरियाणा में चल रही भर्तियों के रिजल्ट पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग का कहना है कि ये परिणाम विधानसभा चुनावों के बाद ही जारी किए जा सकेंगे।
दरअसल, चुनाव आयोग ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से निकाली गई पुलिस कांस्टेबल के 5,600 पदों, टीजीटी और पीटीआई के 76 पदों पर भर्ती के रिजल्ट पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग का कहना है कि कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शिकायत की थी कि प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है।
ऐसे में अगर हरियाणा सरकार प्रदेश में चल रही भर्तियों का रिजल्ट जारी करती है तो यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। इसलिए इन भर्तियों का रिजल्ट विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद ही घोषित किया जाएगा। कांग्रेस सांसद की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला सुनाया है।
चुनाव आयोग के इस फैसले से लाखों युवाओं को बड़ा झटका लगा है। अब उन्हें सरकारी नौकरी पाने के लिए 4 अक्टूबर 2024 के बाद का इंतजार करना पड़ेगा।
बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव एक अक्टूबर को होगा। वहीं चुनाव का परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित होंगे। इसके बाद नई सरकार सत्ता संभालेगी। जिसके बाद रिजल्ट घोषित हो सकेंगे।