Free Ration Update: राशनकार्ड धारकों को मई में दो बार मिलेगा राशन, जानें क्या है वजह

 
Free  Ration Update: राशनकार्ड धारकों को मई में दो बार मिलेगा राशन, जानें क्या है वजह

Free  Ration Update: हरियाणा में राशनकार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. इस मई महीने में ऐसे परिवारों को दो बार राशन मिलेगा. फिलहाल डिपो पर अप्रैल महीने का राशन वितरित किया जा रहा है और मई महीने का राशन भी इसी महीने बांटा जाएगा. 

परिवार पहचान पत्र लागू होने के बाद एक महीने के राशन वितरण को लेकर जनवरी से ही प्रोब्लम आनी शुरू हो गई थी. जनवरी का फरवरी, फरवरी का मार्च, मार्च का अप्रैल और अब अप्रैल का मई में राशन वितरित किया गया है. मई माह की एलोकेशन भी विभाग के पास पहुंच गई हैं और 20 मई के आसपास राशन वितरित किया जाएगा.

खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मई माह में 31 लाख 87 हजार 107 कार्ड धारकों को गेहूं व चीनी वितरित की जाएगी. इसमें एएवाई कार्ड धारकों के लिए 26 हजार 259 किलोग्राम और एसबीपीएल कार्ड धारकों के लिए मई माह के लिए 20 लाख 64 हजार 283 किलोग्राम चीनी की एलोकेशन जारी की गई है.

इसी प्रकार से इन्हीं कार्ड धारकों को मई माह में एएसवाई को 19 लाख 28 हजार 519 किलोग्राम और एसबीपीएल श्रेणी के लिए 3 करोड़ 40 लाख 27 हजार 970 किलोग्राम गेहूं का एलोकेशन जारी की गई है.