Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू होने पर प्रोपर्टी बाजार में उठेगा तुफान, इन इलाकों में आसमान छू सकती हैं कीमत

 
द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू होने पर प्रोपर्टी बाजार में उठेगा तुफान, इन इलाकों में आसमान छू सकती हैं कीमत

Dwarka Expressway:  दिल्ली- हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी देने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इस साल पूरा होने की उम्मीद है. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से गुरुग्राम से दिल्ली के पश्चिमी हिस्से की कनेक्टिविटी मजबूत होगी. यह एक्सप्रेसवे NH-8 के पास दिल्ली में शिव मूर्ति चौक से शुरू होकर द्वारका सेक्टर-21 से होते हुए गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक जाएगा. 

प्रोपर्टी में आएगा बूम

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से न केवल हरियाणा और दिल्ली के बीच सफर आसान हो जाएगा बल्कि इससे प्रोपर्टी बाजार में भी जबरदस्त उछाल आएगा. डेवलपर्स और ब्रोकरेज फर्म्‍स का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर क्षेत्र में रियल एस्‍टेट की कीमतों में 30 से 40 प्रतिशत तक की तेजी देखी जा सकती हैं.

द्वारका एक्सप्रेसवे गुरुग्राम का प्रमुख रियल्टी कॉरिडोर है और इसके शुरू होने का असर न केवल इसके आसपास के क्षेत्र बल्कि गुरुग्राम के पूरे रियल एस्टेट पर देखने को मिलेगा. दिल्ली, गुरुग्राम और मानेसर तक बेहतर परिवहन कनेक्टिविटी मिलने से लोगों की इसके आसपास के क्षेत्र में रहने में रूचि बढ़ेगी. ऐसे में रेजीडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दामों में उछाल आना स्‍वाभाविक ही है.

एक्सपर्ट की राय

पारस बिल्‍डटेक के सीओओ कुनाण ऋषि का कहना है कि द्वारका एक्‍सप्रेसवे इस क्षेत्र के रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल रियल एस्‍टेट मार्केट पर बहुत गहरा असर डालेगा और प्रॉपर्टी की कीमतों में 30-40 फीसदी का उछाल आने का अनुमान है. यह एक्‍सप्रेसवे गुरुग्राम के रियल एस्‍टेट मार्केट की डिमांड और कीमत, दोनों को ही बढ़ाएगा.