Delhi: केंद्रीय कर्मचारियों को अब मिलेगा ये बड़ा लाभ, जानिए क्या है सरकार के आदेश
सरकार ने यह कदम एक जनवरी, 2024 से प्रभावी हुए महंगाई भत्ते को बढ़ाने की घोषणा के बाद उठाया है। साल 2018 के दिशा-निर्देशों को देखते हुए जब भी महंगाई भत्ते में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी, हर बार स्वत: ही बच्चों के शिक्षा भत्ते और हास्टल सब्सिडी में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी। वित्त मंत्रालय ने विगत 12 मार्च, 2024 को इसी साल एक जनवरी से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 50 प्रतिशत का इजाफा प्रभावी हो जाएगा।
लिहाजा, विभिन्न क्षेत्रों से बच्चों के शैक्षणिक भत्ते और हास्टल सब्सिडी के बढ़ाए जाने को लेकर संज्ञान लिया गया है। बच्चे का शिक्षा भत्ता प्रति माह 2,812.5 रुपये (फिक्सड) और हास्टल सब्सिडी प्रति माह 8,437.5 रुपये (फिक्सड) होगी। वहीं केंद्रीय कर्मचारियों के दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा भत्ता सामान्य से दोगुना होगा। मौजूदा समय में सामान्य दर 5,625 रुपये प्रति माह है। सभी केंद्रीय मंत्रालयों को जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि दिव्यांग महिलाओं के चाइल्ड केयर के लिए विशेष भत्ता है। यह प्रति माह 3,750 रुपये प्रति माह (फिक्सड) है। यह सभी बढ़ोतरी एक जनवरी 2024 से लागू हैं।