7th Pay Commission: इस महीने बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, DA Hike पर सकारात्मक फैसला ले सकती है सरकार, पढें पूरी खबर

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को सैलरी हाइक से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल बात ऐसी है कि सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते (DA Hike) और फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने से जुड़ा ऐलान कर सकती है। अगर सरकार ऐसा करती है तो फिर केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में बंपर इजाफा होगा।
बढ़ने वाली है केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी
फिटमेंट फैक्टर के बढ़ने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी। अगर सरकार इसमें इजाफा करती है तो कर्मचारियों को मिलने वाली न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 से बढ़ कर 26,000 तक हो जाएगी।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सरकार जल्दी ही केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते को भी बढ़ा सकती है। हालांकि फिलहाल इस बारे में कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
फिलहाल कितना है फिटमेंट फैक्टर
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी के हिसाब से है। अगर मान लिया जाए ति 4200 ग्रेड पे में किसी को 15,500 रुपये कि बेसिक सैलरी मिलती है तो उसकी कुल सैलरी 15,500×2.57 यानी 39,835 रुपये होगी। छठे वेतन आयोग में फिटमेंट रेशियो को 1.86 करने की सिफारिश की गई थी।
कर्मचारी कर रहे हैं फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की डिमांड
केंद्रीय कर्मचारियों की तरफ से पिछले लंबे वक्त से फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की डिमांड की जा रही है। अगर यह बढ़ोतरी होती है तो मौजूदा मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये की हो जाएगी। वहीं सरकार डीए हाइक पर भी कोई सकारात्मक फैसला ले सकती है।
किया जा सकता है डीए हाइक
सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों का साल भर में दो बार डीए हाइक किया जाता है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी और 1 जुलाई से प्रभावित होती है। कई सारी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस साल जुलाई में सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक का और इजाफा कर सकती है।
मार्च 2023 में भी बढ़ा था महंगाई भत्ता
मार्च 2023 में भी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था। जो कि 1 जनवरी 2023 से प्रभावी हो गया था। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते का फायदा दिया जा रहा है।