हरियाणा में कौन होगा नया सीएम, दो बनेंगे डिप्टी सीएम, देखें पूरी जानकारी

 
breaking-news-template-1-17094323
हरियाणा मंत्रिमंडल का सामूहिक इस्तीफा दिया 

दोपहर 1:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा

राज भवन पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल 
अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा देंगे मुख्यमंत्री 
सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस्तीफा दिया


चंडीगढ़ पहुँचे पर्यवेक्षक,

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुँचे पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ

वहीं बताया जा रहा है कि करनाल से सांसद संजय भाटिया का सीएम पद पर नाम आगे चल रहा है।

वहीं हरियाणा में दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं

इसके अलावा भव्य बिश्नोई की लॉटरी लग सकती है

भव्य बिश्नोई को मंत्री बनाया जा सकता है

दिल्ली

सूत्रों के हवाले से खबर

दुष्यंत चौटाला कर सकते है प्रेस वार्ता

सभी विधायक भी रह सकते हैं साथ
 

क्या है समीकरण

गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. यहां पर 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 40 सीटें जीती थी. लेकिन भाजपा को बहुमत नहीं मिला था और जेजेपी के साथ मिलकर करीब पौने पांच साल तक सरकार चलाई है. जेजेपी के पास 10 विधायक हैं. 

वहीं, कांग्रेस ने 31 सीटें विधानसभा चुनाव में जीती थी. यदि अभी भाजपा अपने दम पर सरकार बनाना चाहती है तो उसे कुल 7 अन्य विधायकों की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में अगर जेजेपी के पांच और दो निर्दलीय विधायक समर्थन देंगे तो भाजपा सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी. बहुमत का आंकड़ा 46 है.

फिलहाल, तरुण चुग और अर्जुन मुंडा को पर्यवेक्षक बनाया गया है और दोनों चंडीगढ़ पहुंच गए हैं.