Weather Update: बिहार में कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी से तपेगी धरती, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। इसी बीच मौसम को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
 
बिहार में कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी से तपेगी धरती, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


Weather Updates: देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। इसी बीच मौसम को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग के मुताबिक  बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण को लेकर हलचल है और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बिहार के मौसम में बदलाव की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के कई जिलों में आगामी 1-2 दिनों में तापमान में गिरावट की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में अगर साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति अनुकूल परिस्थितियां बनाती रहीं तो आगामी 5 मई के बाद उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। 

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार 5 मई को कोसी, सीमांचल और उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश होगी। जिसका प्रभाव राज्यभर में पड़ेगा और अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है। वहीं 4 मई को सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया जिले में मौसम में बदलाव दिखेगा और 5 मई को 14 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

वहीं, दूसरी ओर बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, वैशाली, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सुपौल, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा और लखीसराय जिले में लू की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, राजधानी पटना सहित 17 शहरों में हीट वेव की स्थिति रहेगी। अगर मौसम ऐसा रहा तो बिहार के कुछ जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

जबकि अन्य जिलों में लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, जिन इलाकों में बारिश होती रहेगी उस समय हवा की गति तेज रह सकती है। इस अवधि में 6 मई से अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है और यह 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 22-25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।