Weather Update: हरियाणा- पंजाब समेत इन राज्यों में लू का अलर्ट, अगले 3 दिनों तक आसमान से बरसेगी आग

 
Weather Update: हरियाणा- पंजाब समेत इन राज्यों में लू का अलर्ट, अगले 3 दिनों तक आसमान से बरसेगी आग 

Weatehr Update: देश के कई राज्यों भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत हीटवेव की चपेट में है। मौसम विभाग की मानें तो 28 मई तक दिल्ली एनसीआर में हीटवेव का असर रहेगा। वहीं इस दौरान तापमान 42 से 46 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। फिलहाल इस गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। ऐसे में अगले 3 दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।  

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक लू का असर देखने को मिलेगा। भीषण गर्मी के चलते तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में हीट इनडेक्स 56 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा। वहीं राजस्थान की बात करें तो यहां भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। चिलचिलाती गर्मी ने राजस्थान में भी सितम ढाया हुआ है। राज्य में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह तक राजस्थान में अधिकतम तापमान 2 डिग्री और बढ़ सकता है। 

बीते गुरुवार को यहां पर तापमान 48.8 डिग्री पहुंच गया था जो इस साल देश का सबसे अधिक तापमान है। वहीं उत्तर भारत के राज्यों में पड़ रही इस चुभने वाली गर्मी के कारण हीटस्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में राजस्थान में डॉक्टरों के छुट्टियों पर जाने से रोक लगा दी है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल यहां पर गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। ऐसे में IMD ने हीटस्ट्रोक के खतरें से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।