Vinesh Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर सकती हैं ओलंपियन विनेश फोगाट, इस पहलवान से होगा मुकाबला ?
Haryana Assembly Polls: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि विनेश फोगाट आगामी विधानसभा चुनाव में इलेक्शन लड़ सकती हैं। हालांकि, विनेश फोगाट ने पहले राजनीति में एक्टिव होने वाली खबरों को खारिज कर दिया था। अब कहा जा रहा है कि ओलंपियन विनेश फोगाट के करीबी लोगों का कहना है कि वह चुनाव लड़ सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के कुछ राजनीतिक दल विनेश को उनकी पार्टी ज्वाइन करने के लिए मना रहे हैं। खबरों की मानें, तो विनेश फोगाट परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि जब उनसे पूछा गया कि क्या विनेश फोगाट चुनाव लड़ेगी? तो जवाब में कहा गया कि हां, क्यों नहीं... संभावना है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में में आप विनेश फोगाट VS बबीता फोगाट और बजरंग पुनिय VS योगेश्वर दत्त देखेंगे। कुछ राजनीतिक दल उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं।"
विनेश फोगाट के साथ नजर आएं थे दीपेंद्र हुड्डा
बता दें कि जब विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक से वतन वापसी की थी तो दीपेंद्र हुड्डा उनके स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। दीपेंद्र को विनेश के साथ देखकर राजनीतिक दलों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि कहीं विनेश फोगाट को कांग्रेस टिकट तो नहीं देने वाली। हालांकि, न तो कांग्रेस की ओर से इस तरह का बयान आया है और न ही विनेश फोगाट ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया दी है।