कूड़े- कचरे के ढेर से गांवों को मिलेगी मुक्ति, शहरों की तर्ज पर गांवों में बनेंगे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट शेड

स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती देने की दिशा में हरियाणा सरकार ने एक और नई पहल की शुरुआत कर दी है. अब गांवों में भी शहरों की तर्ज पर कचरा इकट्ठा करने के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट शेड बनाए जाएंगे. इससे गांवों में कुड़ा- कचरा इधर- उधर नहीं फैलेगा और सफाई व्यवस्था बनी रहेगी. पंचायत विभाग द्वारा जींद जिले के सभी 306 गांवों में शेड बनाने का लक्ष्य रखा है और प्रथम चरण के लिए 154 गांवों को चिह्नित किया गया है.
जुलाई तक बनकर होंगे तैयार
पंचायत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चिह्नित किए गए गांवों में शेड निर्माण के लिए जमीन तलाशने का काम शुरू हो गया है और जुलाई तक कूड़ा- कचरा शेड में डलना शुरू हो जाएगा. विभाग द्वारा शेड निर्माण के लिए अगले सप्ताह टेंडर जारी कर दिया जाएगा. इस शेड में ठोस कचरा एकत्रित किया जाएगा और इसके बाद हायर एजेंसी इस कचरे का निस्तारण करेगी.
कचरा डालने की होगी अलग-अलग व्यवस्था
इन शेड में कचरा डालने की अलग- अलग व्यवस्था की जाएगी. ठोस कचरे में घरों से निकलने वाला वेस्ट, प्लास्टिक की बोतलें व पॉलीथिन प्लास्टिक को रखा जाएगा तो वहीं तरल कचरे में रसोई से निकलने वाला वेस्ट, नालियों का कचरा रखा जाएगा, ताकि प्रयोग होने वाले कचरे को दोबारा इस्तेमाल किया जा सके.
गांव के लोगों को मिलेगा रोजगार
शेड निर्माण के बाद ग्राम पंचायतों को कचरा निस्तारण के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि इन शेडो का लोग अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर सकें. डोर-टू-डोर ठोस कचरा एकत्र करने के लिए गांव से ही कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. इससे जहां गांव के लोगों को रोजगार मिलेगा तो वहीं साथ ही गांवों को गंदगी से मुक्ति मिलेगी.