UP Weather: तपती गर्मी के बीच UP के इन जिलों में बारिश की संभावना, 25 से 35 km की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं

उत्तर प्रदेश में तपती गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
 
तपती गर्मी के बीच UP के इन जिलों में बारिश की संभावना

UP Weather: उत्तर प्रदेश में तपती गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 दिनों में मौसम शुष्क रहने के साथ 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं 5 और 6 मई को कहीं पर बारिश के भी आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक 1 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चल सकती है। इसके साथ ही 2 मई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। इस दौरान भी दोनों ही हिस्सों में कहीं कहीं पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
 

इसके साथ ही 3 मई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही 4 मई को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहने वाला है। हालांकि 5 मई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश होने के आसार है। साथ ही गरज चमक के साथ बूंदाबांदी पड़ने की भी संभावना है। वहीं 6 मई को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।