हरियाणा के सिरसा जिले के गाँव जमाल में दो सगी बहनों को मिली एक साथ नौकरी, गांव के 7 युवा चयनित

 हरियाणा सरकार द्वारा जारी ग्रुप डी के परीक्षा परिणाम में  सिरसा जिले के गांव जमाल से 7 युवाओं का चयन हुआ है।
 
हरियाणा के सिरसा जिले के गाँव जमाल में दो सगी बहनों को मिली एक साथ नौकरी, गांव के 7 युवा चयनित

चोपटा- हरियाणा सरकार द्वारा जारी ग्रुप डी के परीक्षा परिणाम में  सिरसा जिले के गांव जमाल से 7 युवाओं का चयन हुआ है। इसमें खास बात यह है कि दो सगी बहनों  को एक साथ नौकरी मिली हैं।

 इससे इनके परिजनों सहित पुरे गाँव में ख़ुशी का माहौल है. नौकरी मिलने वाले युवाओं के घर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है. 

गौरतलब है की इससे पहले ग्रुप सी भर्ती में भी गांव के 13 युवाओं का चयन हुआ था।

जानकारी के मुताबिक जमाल गांव से ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में मोनिका और रचना पुत्री शीशपाल निठरवाल का चयन हुआ है। मोनिका को दूसरी नौकरी मिली है. इससे पहले हाल ही में मोनिका का हरियाणा पुलिस की भर्ती में चयन हो चुका है. दोनों बहनों के माता पिता ख़ुशी से फुले नहीं समां रहे हैं.

 इनके अलावा गाँव जमाल से युवा  मुकेश सहू, विजेंद्र कुमार, सुभाष सिंदड़, पूनम कस्वां और राजेश कस्वां का भी चयन हुआ है। युवाओं ने बताया कि गांव में लाइब्रेरी में ही पढ़ाई करके नौकरी हासिल की है। 

उन्होंने बताया कि अब ग्रामीण इलाकों से पढ़ाई में बच्चे अव्वल आ रहे हैं और सरकारी नौकरियों में जा रहे हैं। 

इससे पूर्व ग्रुप सी भर्ती में कन्हैया, राकेश डूडी, सुनील बैनीवाल, अनिल बैनीवाल,  सुमित बैनिवाल, सुभाष सिंदड़, सुभाष झोरड़, सचिन छिंपा,. रामनिवास लूणा, सुरजीत कुमार,  गीता छिम्पा,  संदीप छिम्पा, मैना को नौकरी मिली है.