हरियाणा के अंबाला जिले से 2 युवती हुई लापता, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज

 
हरियाणा के अंबाला जिले से 2 युवती हुई लापता, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज 

Haryana News : अंबाला जिले में दो युवतियाँ घर से लापता हो गई हैं। उनकी खोज में कोई सुराग नहीं मिलने के कारण, उनके परिजनों ने संबंधित पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिजनों का कहना है कि वे दिन-रात लड़कियों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चला है। अगर किसी से शादी भी करा ली है तो कम से कम बता तो दें, ताकि हमारे दिल को शांति मिल जाए।

एक युवती बाब्याल गाँव से है, जबकि दूसरी युवती गाँव सोहता से। पहली युवती एक महिला कॉलेज में पढ़ाई करती है, जबकि दूसरी ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई की है। 

गांव सोहता निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी (22 साल) आर्य कन्या कॉलेज शाहाबाद से BA फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी। 26 फरवरी की सुबह 8 बजे घर से कॉलेज के लिए निकली थी।

पिता ने बताया कि बेटी न तो कॉलेज पहुंची और न ही वापस घर लौटी। बेटी की उसी दिन से तलाश कर रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। अगर बेटी ने शादी भी करा ली है तो कम से कम उन्हें बता दें। बराड़ा थाने की पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बब्याल से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से फरार हो गई। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी 12वीं की पढ़ाई करने के बाद घर पर रहती थी। 28 फरवरी की दोपहर बाद 3 बजे उसकी बेटी घर से अचानक लापता हो गई। वे लगातार बेटी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। बेटी का मोबाइल भी बंद आ रहा है। महेश नगर थाने की पुलिस ने पिता की शिकायत पर धारा 346 के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।