हरियाणा के सिरसा से संदिग्ध हालात में 3 लड़कियां हुई लापता, नहीं मिला कोई सुराग, जाने पूरा मामला

 
हरियाणा के सिरसा से संदिग्ध हालात में 3 लड़कियां हुई लापता, नहीं मिला कोई सुराग, जाने पूरा मामला 

हरियाणा के सिरसा में 3 लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने इनके घरवालों की शिकायत पर अलग अलग एफआईआर दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल किसी लड़की का कोई सुराग नहीं है। 

पहला मामला बरनाला रोड स्थित राम कॉलोनी का है। यहां से एक 23 वर्षीय युवती लापता हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में युवती के पिता का कहना है कि 27 फरवरी की दोपहर उसकी छोटी बेटी घर से बाहर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसकी तलाश शुरू कर की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी।

दूसरे मामले में गांव दड़बा कलां से भी एक युवती लापता हो गई। चौपटा थाना पुलिस ने घरवालों की शिकायत पर गुमशुदगी की रपट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घरवालों का कहना है कि 27 फरवरी की रात को उनकी बेटी अचानक लापता हो गई। घरवालों पूरे गांव में उसकी तलाश की परंतु कुछ पता नहीं चला। रिश्तेदारी में भी पता किया,लेकिन वो वहां भी नहीं मिली।

रानियां के वार्ड नंबर 17 से भी 27 वर्षीय युवती लापता हो गई है। रानियां थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। युवती के घरवालों ने शिकायत में बताया है कि उनकी बेटी सुबह करीब 11 बजे घर से बाहर गई थी,लेकिन वापस नहीं आई।

घरवालों ने शुरू में अपने स्तर पर उसकी तलाश की परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। घरवालों ने पुलिस को बताया है कि किसी ने उसकी बेटी को छुपा लिया है। जल्द उसकी तलाश की जाए। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द लापता युवतियों की तलाश की जाएगी।