हरियाणा के रोहतक में कल ये रोड रहेंगे ब्लॉक, सुबह 6 से शाम 4 बजे तक रुट है डायवर्ट

 
हरियाणा के रोहतक में कल ये रोड रहेंगे ब्लॉक, सुबह 6 से शाम 4 बजे तक रुट है डायवर्ट

हरियाणा के रोहतक में हरियाणा स्टेट साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा खेलो इंडिया महिला साइकिलिंग लीग इवेंट आयोजन को लेकर रुट डायवर्ट किया गया है। 

ये इवेंट 29-30 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।

जिस कारण 29 व 30 अप्रैल को सुबह 6 बजे से लेकर सांय 4 बजे तक हिसार रोड से जींद रोड को ब्लॉक किया जाएगा। 

यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए इस दौरान जींद रोड से हिसार रोड व हिसार से जींद रोड जाने वाले वाहनों के लिए रुट डायवर्ट किया गया।

SP हिमांशु गर्ग ने कहा कि ब्लॉक किए गए रोड के साथ लगते लिंक रोड या गांव से लिंक रोड वाले वाहन चालक इस समय रोड का चयन ना करें। 

अन्य छोटे, विकल्प रास्तों का चयन कर अपने गंतव्य की तरफ जाएं।

आउटर गोल चक्कर जींद रोड रोहतक से आउटर बाईपास होते हुए खाटू श्याम मंदिर गोल चक्कर हिसार रोड रोहतक तक की दोनों तरफ की सड़क को आमजन के लिए अवरुद्ध किया गया है। 

आपातकालीन सेवा जैसे पुलिस वाहन, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को छोड़कर बाकी सभी वाहनों के लिए सड़क अवरुद्ध रहेगी।

haryana news,nonstop haryana news,hindi news channel haryana,haryana,haryana live news,haryana news live tv,latest news haryana,haryana breaking news,breaking news haryana,haryana khabar,political news of haryana,today haryana news headlines,haryana hindi news,haryana tak,tak haryana,28 april haryana news,haryana hindi news 28,27 april haryana news,haryana hindi news 27,haryana videos