ये है हरियाणा डिजिटल गांव, अब अपनी वेबसाइट, ग्रामीणों को घर बैठे फ्री Wifi समेत इन सुविधाओं को मिलेगा लाभ

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव राजावास गांव अब डिजिटल हो चुका है। राजावास गांव में ग्रामीणों को पहले ही मुफ्त वाईफाई की सुविधा तो पहले ही मिल रही थी। अब गांव की अपनी वेबसाइट भी शुरु हो गई है। इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकत हैं। ग्राम पंचायत ने एक व्यक्ति तैनात किया है जिससे शिकायत मिलते ही इसका तुरंत निपटान हो सके। इस वेबसाइट के जरुए ग्रामीण 50 प्रकार की सरकारी स्कीम का लाभ ले सकें।

 
ये है हरियाणा डिजिटल गांव, अब अपनी वेबसाइट, ग्रामीणों को घर बैठे फ्री Wifi समेत इन सुविधाओं को मिलेगा लाभ

ये है हरियाणा डिजिटल गांव, अब अपनी वेबसाइट, ग्रामीणों को घर बैठे फ्री Wifi समेत इन सुविधाओं को मिलेगा लाभ

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव राजावास गांव अब डिजिटल हो चुका है। राजावास गांव में ग्रामीणों को पहले ही मुफ्त वाईफाई की सुविधा तो पहले ही मिल रही थी। अब गांव की अपनी वेबसाइट भी शुरु हो गई है। इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकत हैं। ग्राम पंचायत ने एक व्यक्ति तैनात किया है जिससे शिकायत मिलते ही इसका तुरंत निपटान हो सके। इस वेबसाइट के जरुए ग्रामीण 50 प्रकार की सरकारी स्कीम का लाभ ले सकें।

गांव के सरपंच मोहित कुमार ने बताया कि ग्रमीणों को राहत देने के लिए पूरे गांव को डिजिटल करने की कोशिश की जा रही है। 5 महीने पहले ही गांव में मुफ्त वाईफाई की सुविधा शुरु की गई थी। अब गांव की अपनी वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट राजावास डॉट कॉम (www.rajawas.com) शुरू की गई है।

ग्रामीण इस वेबसाइट की जरिए घर बैठे सरकारी सुविधाओं की जानकारी और उनका लाभ ले सकते हैं।  अपनी शिकायत भी वह यहां दर्ज करा सकते हैं।

वेबसाइट पर मिलेगी यह जानकारी
वेबसाइट पर ग्रामीण लेबर कॉपी (मजदूरी कॉपी) को लेकर अपडेट, हैप्पी कार्ड, विधुर पेंशन, लाडली पेंशन, विकलांग पेंशन, बोना भत्ता पेंशन, विधवा पेंशन, बुढ़ापा पेंशन, अविवाहित पेंशन, रोडवेज बस का टाइम टेबल आदि की जानकारी हासिल कर सकते हैं। सरपंच, पंच व सम्मानित व्यक्ति या गांव से बाहर नौकरी कर रहे ग्रामवासी के मोबाइल नंबर आदि की सुविधा भी उपलब्ध है।

मैं वेबसाइट की स्वयं देखरेख करता हूं। कोई भी ग्रामवासी समस्या अपलोड करेगा तो 10 दिन के अंदर उसके समाधान का प्रयास किया जाएगा। सभी ग्रामवासियों को वेबसाइट बनाने की जानकारी दे दी गई है। -मोहित कुमार, सरपंच राजावास गांव


Digital village of haryana, rajawas now has its own website, benefits, villagers will be able to avail benefits, website, own website, able to avail benefits, villagers,हरियाणा, राजावास, डिजिटल गांव, चौपाल टीवी