हरियाणा में गर्मियों की छुट्टियों के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा, देखें शेड्यूल
यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी
03 जोडी रेलसेवाओं में बढाये द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे
रेलवे द्वारा गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल एवं जोधपुर-जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवाओं में द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 22915/22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.06.24, 10.06.24, 17.06.24 व 24.06.24 को हिसार से दिनांक 04.06.24, 11.06.24, 18.06.24 व 25.06.24 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 19223/19224, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा में गांधीनगर कैपिटल से दिनांक 02.06.24 से 01.07.24 तक जम्मूतवी से दिनांक 06.06.24 से 05.07.24 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 19225/19226, जोधपुर-जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 03.06.24 से 02.07.24 तक एवं जम्मूतवी से दिनांक 05.06.24 से 04.07.24 तक 01 शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।