हरियाणा में वोटिंग डे के दिन नहीं लगेगी गर्मी, मतदान केंद्रो में प्रशासन ने किया ये खास इंतजाम
Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरो पर है। जहां एक तरफ पार्टियां प्रचार- प्रसार में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी आगामी चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार है। 25 मई को प्रदेश में मतदान होगा। इसके लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए है। अब वोटिंग डे के दिन आपको पसीना नहीं बहाना पड़ेगा।
क्योकिं भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए 25 मई को मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर विशेष प्रबंध किए जाएंगे। हीट वेव से बचने के लिए और छाया के लिए टेंट, पंखे, पीने का पानी सहित मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इसके अलावा, मतदाताओं को 'क्यू मैनेजमेंट एप' से भी बीएलओ जानकारी देगा कि मतदान के लिए कितने लोग लाइन में हैं, ताकि एक समय में बहुत अधिक भीड़ मतदान केंद्र पर न हो और मतदाता को अपना वोट डालने के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े।
वहीं प्रशासन की तरफ से यह भी कहा गया है कि मतदान केंद्र के अंदर मतदाता मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गेजेट, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्पाई कैमरा इत्यादि लेकर न जाएं, इससे मतदान की गोपनीयता भंग होने की संभावना रहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल पीठासीन अधिकारी को ही मोबाइल रखने की अनुमति होगी। मतदाता केवल पहचान वाले दस्तावेज ही अपने साथ लेकर जाएं।