गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए नहीं थे पैसे तो काट दी दादी की टांगे, पोते ने ऐसे दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
Crime News: राजस्थान के उदयपुर में कुछ दिन पहले एक 75 साल की बुजुर्ग महिला की लाश मिली थी। अब इस मामले में पुलिस ने चौकानें वाला खुलासा किया है। पुलिस जांच में पता चला कि बुर्जुग महिला की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी का पोता था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी पोते को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस हत्या के पीछे की वजह सुनकर हर कोई हैरान हो गया।
ये मामला उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्र गींगला से सामने आया। यहां दस दिन पहले जंगल में एक बुजुर्ग महिला की लाश मिली थी। महिला के दोनों पैर कटे हुए थे। इस मामले में महिला के पति धूलजी नागदा ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जब पुलिस ने मामले की जाँच की तो उसका 23 साल का पोता नरेश ही हत्यारा निकला। जिसने बड़ी बेरहमी से अपनी दादी के पैर काट दिए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी की दादी धोली बाई अपने पैरो में चांदी के कड़े पहनती थी। आरोपी नरेश अकसर अपनी अय्याशी के लिए घर से पैसों की डिमांड करता रहता था और उन पैसों से अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाता था। लेकिन घर पर किसी ने भी उसे पैसे नहीं दिए। इसके बाद पोते की नजर दादी के पैरों पर गई और उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।
घटना वाले दिन नरेश की दादी मवेशियों को चराने के लिए जंगल ले गई। वहां से शाम को मवेशी तो आ गए लेकिन धोली बाई नहीं आई। जब जंगल में ढूंढा गया तो वहां उसकी टांग कटी लाश मिली। टांगों को काटकर उसमें से चांदी के कड़े निकाले गए थे। जिसके बाद अंतिम संस्कार के सभी रिवाज में पोता नरेश भी शामिल हुआ। हालांकि, पुलिस को उसकी हरकतों पर शक हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने नरेश से पूछताछ की तो वो टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि एक लाख में दादी के कड़े बेच दिए थे और उन पैसों से अपनी प्रेमिका को घूमा रहा था। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।