हरियाणा में 'द केरल स्टोरी' हुई टैक्स फ्री, CM मनोहर ने की घोषणा; यहां जाने

हरियाणा सरकार ने  'द केरल स्टोरी' फिल्म को राज्य में  टैक्स फ्री कर दिया है। 
 
haryana news

Haryana News: हरियाणा सरकार ने  'द केरल स्टोरी' फिल्म को राज्य में  टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है। बता दें कि इस फिल्म को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पहले ही टैक्स फ्री कर दिया गया है। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैबिनेट मीटिंग में इस फिल्म पर चर्चा करने के बाद यह फैसला किया है। सीएम ने बुधवार को फिल्म टैक्स फ्री करने की घोषणा कि है।

मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने इसका ऑर्डर भी जारी कर दिया है, जिसमें राज्य के सभी डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर को भेजकर इसकी जानकारी दी गई है।

इससे पहले गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। वहीं पश्चिम बंगाल में फिल्म को प्रतिबंधित करने पर कहा था कि ममता बनर्जी को सच्चाई अच्छी नहीं लगती।

 वह सच्चाई को छिपाना चाहती हैं। फिल्म पर प्रतिबंध लगाना अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार है। वहीं फिल्म निदेशक को धमकियां मिलने के प्रश्न पर गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग सच्चाई उजागर करने वाले होते हैं। 

उन्हें डराया या धमकाया नहीं जा सकता। विपुल शाह इस फिल्म के निर्माता हैं। वहीं सुदीप्तो सेन ने निर्देशन किया है। वहीं अभिनेत्री अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।