हरियाणा में नायब सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, स्कूली बच्चों की हुई मौज, अब मिलेगी ये सुविधा
Apr 26, 2024, 16:05 IST
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पहली से 12वीं तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए नायब सैनी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली कक्षा से 12वीं तक के बच्चों को परिवहन सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को गाइडलाइंस जारी की गई है।
अप्रैल से शुरू हुए शिक्षा सत्र के दौरान ही सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना के तहत बस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
शिक्षा निदेशालय की तरफ से बुधवार को प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए पत्र के अनुसार, निशुल्क परिवहन व्यवस्था का लाभ लेने वाले छात्र/छात्राओं का डेटा एमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
अफसरों ने बताया कि जो विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उनके डाटा देने होंगे। इसमें घर से स्कूल की दूरी के साथ, वाहनों की सूची और रूट मैप अपलोड किया जाएगा। हरियाणा सरकार की योजना है कि एक मई से प्रदेश के विद्यार्थियों को मुफ्त परिवहन योजना का लाभ मिले।