Tata Sumo: टाटा की दमदार टाटा सूमो कर रही है वापसी! जानें कीमत और फीचर्स

 
टाटा की दमदार टाटा सूमो कर रही है वापसी! जानें कीमत और फीचर्स

जब भी किसी दमदार एसयूवी की बात होती है तो सबसे पहले टाटा और महिंद्रा की कारों का नाम आता है। अगर टाटा की बात करें तो हैरियर और सफारी इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। महिंद्रा की लिस्ट तो और भी लंबी है, इसमें स्कॉर्पियो, एक्सयूवी और सबसे अहम बोलेरो शामिल हैं।

बोलेरो को हमेशा से ऐसी कार माना जाता रहा है जो किसी भी सड़क पर चलाने के लिए एकदम परफेक्ट है। यह कार अपनी माइलेज, परफॉर्मेंस और मजबूती के कारण दशकों से लोगों को अपना दीवाना बना रही है। कंपनी ने इतने सालों में कार में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं।

लेकिन फिर भी इस कार की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है। लेकिन अब टाटा ने बोलेरो को टक्कर देने के लिए कमर कस ली है। कभी सबसे ज्यादा पॉपुलर रही टाटा की एसयूवी को फिर से नए अवतार में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। इस बार कार में फीचर्स, स्पेस, इंजन के साथ-साथ लुक भी बिल्कुल नया होगा।

अब आप भी हैरान हो रहे होंगे कि हम यहां किस एसयूवी की बात कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि टाटा सूमो एक बार फिर दस्तक दे सकती है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2025 तक कंपनी एक बार फिर से सूमो को बाजार में उतारेगी। आइए आपको बताते हैं कि नई सूमो में आपको क्या खास मिल सकता है।

नया इंजन और बेहतर माइलेज

अब आपको टाटा सूमो में बिल्कुल नया इंजन देखने को मिलेगा। कंपनी अब एसयूवी में 2.0 लीटर का डीजल इंजन देने की तैयारी कर रही है। यह वही इंजन है जो हैरियर में भी दिया गया है। इस इंजन के साथ कार की माइलेज भी काफी अच्छी है। इसमें आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा।

फीचर्स होंगे शानदार

टाटा सूमो को बाजार में मौजूद दूसरी एसयूवी से टक्कर देने के लिए कंपनी ने लेटेस्ट फीचर्स देने का फैसला किया है। कार में आपको 10 इंच या उससे ज्यादा की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी। इसके साथ ही कार में आपको 6 एयरबैग, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, रियर कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर एसी वेंट, कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।