Summer Vacation: इस राज्य में हुई बच्चों की मौज, 17 मई से सरकारी प्राइवेट सभी स्कूल रहेंगे बंद

मई का महीना शुरू होते ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है।

 
मई का महीना शुरू होते ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है।

Summer Vacation: मई का महीना शुरू होते ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए कई राज्यों स्कूलों की छुट्टियां भी घोषित हो चुकी है। वहीं कुछ राज्यों में बच्चों के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इसी बीच राजस्थान के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। राजस्‍थान के स्‍कूलों में 17 मई से समर वेकेशन रहेगा। 

प्रदेश के सरकारी, प्राइवेट सभी स्‍कूल 23 जून तक बंद रहेंगे। प्रदेश सरकार के वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 17 मई से 23 जून तक अवकाश रहेगा। वहीं राजस्‍थान यूनिवर्सिटी में यूपी पीजी की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये आवेदन यूजी के दूसरे सेमेस्‍टर व पीजी के प्रथम सेमेस्‍टर की परीक्षा के लिए शुरू किए गए हैं। बता दें कि 8 मई तक सामान्य शुल्क के साथ आवेदन किए जा सकेंगे। 8 मई के बाद 11 मई तक लेट फीस के साथ आवेदन जमा होंगे।

वहीं उत्तर प्रदेश में भी 13 या 15 मई से ज्यादातर जिलों में कम से कम 1 महीने के लिए स्कूल बंद कर दिए जाएंगे। छात्रों को इस समय में आराम और सुरक्षा की सुविधा दी जाएगी यानी के मौसम की स्थिति को देखते हुए समर वेकेशन को कम या ज्यादा भी किया जा सकता है। फिलहाल के लिए स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है।