Success Story: हरियाणा में ड्राइवर की बेटी निशा और गृहणी की बेटी रजनी ने किया नाम रोशन, IIT मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण
आप प्रदेश प्रवक्ता शर्मा ने बताया कि कैमरी रोड निवासी रजनी और निशा का दाखिला आज से 12 वर्ष पूर्व उनके स्कूल में हुआ था। उन्होंने बताया कि रजनी के पिता नहीं हैं और उसकी मां घरों में सफाई करती है। वहीं निशा के पिता ड्राईवर हैं और मां फैक्ट्री में काम करती हैं।
शर्मा ने कहा कि घरों में झाड़ू-पोछा करने वाली मां, जिसके पति का देहांत हो गया हो, उसके लिए ये कितनी बड़ी उपलब्धि होगी। निशा की मां को परिवार से इसलिए निकाल दिया गया था क्योंकि उनके 4 बेटियां हो गई थीं। आज निशा जिस मुकाम पर पहुंची है, ये उनकी मां के लिए कितना महत्व रखता है, यह शायद वो बयां भी नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि उन्होंने जो 12 वर्ष संघर्ष किया वो अब सफल हो रहा है। उन्होंने बताया कि पांचवी कक्षा के बाद 134ए के माध्यम से दोनों ही बेटियों का एक निजी स्कूल में दाखिला करवाया। नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक दोनों को एस्पायरिंग करियर्स में नि:शुल्क शिक्षा दिलवाई। बेहतर व उच्च शिक्षा नि:शुल्क देने के लिए उमेश ने एस्पायरिंग करियर्स स्वामी पीयूष मेहता का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि वे बीते 12 वर्षों से यह बात जन-जन तक पहुंचा रहे हैं कि अगर जरूरतमंद व गरीब बच्चों को बेहतर व समान शिक्षा मिले तो वो भी अपना मुकाम बना सकते हैं, वो भी अपना भविष्य सुदृढ़ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था की है, उसी प्रकार प्रदेश में भी पार्टी सरकार आने पर सभी के लिए बेहतर शिक्षा का संकल्प लिए हुए है।