SPO Bharti : पुलिस जिला डबवाली में 52 SPO पदों के लिए 147 पूर्व सैनिकों ने दिया इंटरव्यू

 
SPO Bharti : पुलिस जिला डबवाली में 52 SPO पदों के लिए 147 पूर्व सैनिकों ने दिया इंटरव्यू 

Haryana News: 52 एसपीओ के पदों पर अस्थाई व मानदेय के आधार पर चयन के लिए पुलिस जिला डबवाली में 147 पूर्व सैनिकों और कर्मियों ने इंटरव्यू दिया है। जिसके चलते देर रात तक पुलिस अधीक्षक इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल रहे।

रात करीब 8 बजे इंटरव्यू प्रक्रिया संपन्न हुई है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 2 महिलाओं सहित 147 कर्मी इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल हुए हैं, जल्द ही इनका परिणाम जारी किया जाएगा। इसमें 20 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय, एकमुश्त वर्दी भत्ता 3000 रुपए व हरियाणा पुलिस के कांस्टेबलों के लिए लागू आकस्मिक अवकाश दिया जाता है।

सेवा शर्ते :-
1. इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 25 से 50 वर्ष के बीच हो ।

2. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले सदस्य अपने साथ अपनी सर्विस / डिस्चार्ज बुक की मूल प्रति के साथ छाया प्रति, आयु प्रमाण-पत्र, चार फोटो पासपोर्ट साईज, चरित्र प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, एस. सी । एस.टी व बी.सी. प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज अवश्य साथ लेकर आएं।

3. चयनित एस.पी.ओ. (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) एक वर्ष की अवधि के लिए या नियमित आधार पर व्यक्तियों की नियुक्ति की तिथि तक, जो भी पहले हो, तक नियोजित किया जाएगा।