सिरसा CDLU में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक, कार्यक्रम देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

 
सिरसा CDLU में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक, कार्यक्रम देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व युवा मामले एवं खेल मंत्रालय एनएसएस, क्षेत्रीय निदेशालय, दिल्ली के सहयोग से  सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसके तहत 12 भिन्न-भिन्न राज्यों जम्मू एंड कश्मीर राज्य, तेलंगाना राज्य, तमिलनाडु राज्य, राजस्थान राज्य, उड़ीसा राज्य, पंजाब राज्य, गुजरात राज्य, महाराष्ट्र राज्य, मध्य प्रदेश राज्य, हरियाणा राज्य व असम राज्य के कुल 230 स्वयंसेवकों व उनके साथ उनके राज्यों के अधिकारी गणों ने विश्वविद्यालय में शिरकत की। इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली। 

सिरसा CDLU में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक, कार्यक्रम देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

महाराष्ट्र राज्य का कोली समूह नृत्य, राज्स्थान राज्य का  घूमर समूह नृत्य, पंजाब राज्य से हिंदी गाने की प्रस्तुति हुई

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय SIRSA के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में  भिन्न-भिन्न प्रदेशों से आए स्वयंसेवकों ने अपनी संस्कृति व सभ्यता का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।  

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के जीवन में सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है। संस्कृति ही है जो सभी को आपस में जोडे रखने का काम करती है और आपस में समरसता जैसे भाव उतपन्न करती है। 

इस कार्यक्रम में कुलपति ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए बताया कि उन्हें भी भिन्न-भिन्न राज्यों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ तथा इसी के कारण उन्होंने भिन्न-भिन्न राज्यों की संस्कृति को करीब से देखा और जाना। उन्होंने ने राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशक, दिल्ली द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना की और विश्वविद्यालय एनएसएस इकाई द्वारा किए गए इस प्रयास को सराहा और आने वाले समय में विश्वविद्यालय में इस प्रकार के और अधिक कार्यक्रम करने पर सहमति जताई।

 महाराष्ट्र राज्य का कोली समूह नृत्य, राज्स्थान राज्य का  घूमर समूह नृत्य, पंजाब राज्य से हिंदी गाने की प्रस्तुति हुई

इसके उपरांत युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, NSS निदेशालय, दिल्ली के उप कार्यक्रम सलाहकार  सैमुअल चेल्लिया ने अपना सम्बोधन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि सच्चे मायने में इस प्रकार के कार्यक्रम ही सांस्कृतिक आदान-प्रदान का स्रोत हैं और इस प्रकार के कार्यक्रम ही सांस्कृतिक आदान-प्रदान को सार्थक सिद्ध करते हुए इसे चरितार्थ सिद्ध करते हैं।

एनएसएस निदेशालय प्रत्येक वर्ष करीबन 17 के करीब राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन करता है ताकि सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिले। 

उन्होंने कहा कि NSS स्वयंसेवक ही सच्चे मायने में सभी को साथ लेकर चलता है जिसका उदहारण हमे आज के इस कार्यक्रम में देखने को मिला है। इसके उपरांत कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस डॉ रोहतास ने कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय निदेशालय दिल्ली से आए सभी अधिकारी गणों माननीय श्री सैमुअल चेल्लिया जी,उप कार्यक्रम सलाहकार एनएसएस, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, दिल्ली  श्री श्रवण राम जी क्षेत्रीय निदेशक एनएसएस, दिल्ली, श्री मनोज कुमार जी फील्ड ऑफिसर एनएसएस, दिल्ली, श्री देशराज की फील्ड ऑफिसर एनएसएस, दिल्ली, वह भिन्न-भिन्न राज्यों से आए सभी राज्यों के कार्यक्रम अधिकारी महोदय व भागार में उपस्थित भिन्न-भिन्न राज्यों से आए 230 एनएसएस स्वयंसेवकों और उपस्थित सभी जनों का आभार वक्तव्य प्रस्तुत किया और स्वागत संदेश संबोधित किया।

सिरसा CDLU में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक, कार्यक्रम देखकर आप भी रह जाएंगे दंग 

 जिसमें उन्होंने सभी का हरियाणा राज्य व चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में स्वागत किया डॉ रोहतास द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय  समय-समय पर समाज उत्थान व समाज जागरूकता हेतु कार्यक्रमों का आयोजन करवाता रहता है।

कार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए सभी राज्यों की सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की गई जिसकी शुरुआत आसम राज्य का बिहू से हुई इसके उपरांत महाराष्ट्र राज्य का कोली समूह नृत्य, राज्स्थान राज्य का  घूमर समूह नृत्य, पंजाब राज्य से हिंदी गाने की प्रस्तुति, गुजरात राज्य से गरबा समूह नृत्य, उड़ीसा राज्य से ओडिसी नृत्य, तमिलनाडु राज्य से भरतनाट्यम क्लासिकल नृत्य प्रस्तुति, पुन: पंजाब राज्य से गीदा नृत्य, दिल्ली राज्य से तबला वादन प्रस्तुति, पुन: राजस्थान राज्य से एकल गायन प्रस्तुति, पुन: महाराष्ट्र राज्य से लावणी नृत्य, पुणे राजस्थान राज्य से कालबेलिया प्रस्तुति, असम राज्य से मिलिजुली असमिया संस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति, दिल्ली राज्य से राजस्थानी गायन प्रस्तुति, जम्मू एंड कश्मीर राज्य से जागरण प्रस्तुति, हरियाणा राज्य से हरियाणवी नृत्य प्रस्तुति, मध्य प्रदेश राज्य से मध्य प्रदेश परिचय व  तेलंगाना राज्य से बथुकम्मा सथुलु प्रस्तुति पेश की गई। 

इन सभी प्रस्तुतियों को देखने के पश्चात सभागार भवन के में मिनी इंडिया जैसे साक्षात्कार प्राप्त हुए जिसमें यह अनुभव किया गया की संपूर्ण भारत चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सभागार भवन में उपस्थित हो और अपने-अपने संस्कृति से संपूर्ण भारत को परिचित करवा रहा हो  इन सभी प्रस्तुतियों के उपरांत सभागार भवन में अलौकिक वी मीनिंग इंडिया जैसे अकाल उदाहरण की प्रस्तुति प्रस्तुत हुई इन सभी प्रस्तुतियों के उपरांत सम्मान चिन्ह वितरण समारोह की शुरुआत हुई। 

सिरसा CDLU में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक, कार्यक्रम देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

जिसमें माननीय कुलपति महोदय प्रो अजमेर सिंह जी मालिक, डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो सुरेश गहलावत,उप कार्यक्रम सलाहकार,  श्रवण राम, क्षेत्रीय निदेशक, एनएसएस दिल्ली,  मनोज कुमार  फील्ड ऑफिसर एनएसएस, दिल्ली,  देशराज  फील्ड ऑफिसर एनएसएस, दिल्ली  कार्यक्रम अधिकारी सुमन देवी, कार्यक्रम अधिकारी गुरु साहिब , कार्यक्रम अधिकारी सुरेश  के हाथों भिन्न-भिन्न राज्यों से आए स्वंयसेवकों व अधिकारी गणों को सम्मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम के अंत में डिन ऑफ कॉलेज  प्रो आरती गौड द्वारा समाप्ति संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में  विश्वविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुरेश कार्यक्रम अधिकारी श्री गुरु साहिब जी वह कार्यक्रम अधिकारी मैडम सुमन जी समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण व कार्यक्रम संचालन करते रहे और साथ ही विश्वविद्यालय के भिन्न-भिन्न अध्यापकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।