हरियाणा मे रोहतक-महम-हांशी रेलवे प्रोजेक्ट हुआ पूरा, इस दिन से दौड़ेंगी ट्रेनें

 
हरियाणा मे रोहतक-महम-हांशी रेलवे प्रोजेक्ट हुआ पूरा, इस दिन से दौड़ेंगी ट्रेनें

हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रोहतक-महम-हांशी नई रेलवे लाइन का सीआरएस पूरा हो चुका है। जल्द ही इस नए ट्रैक पर ट्रेनें 118 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। रोहतक-महम-हांशी रेलवे प्रोजेक्ट का हांसी स्टेशन तक निरीक्षण किया गया था।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अगले 15 दिनों में ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी। रेल की डिमांड भी इस ट्रैक के लिए भेजी गई है। प्रारंभ में डीजल ट्रेनों का इस ट्रैक पर उतारा जाएगा।

हांसी-दिल्ली सीधी रेलवे लाइन शुरू होने से यात्रियों को करीब 90 किलोमीटर का सफर कम करना पड़ेगा। इससे करीब डेढ़ घंटे की बचत होगी। इस मार्ग में पांच स्टेशन होंगे और यह 20 गांवों से होकर गुजरेगा। हांसी के बाद पहला स्टेशन गढ़ी, मदीना, बलंभा, खरकड़ा और रोहतक होगा। रेलवे लाइन से हिसार और रोहतक के बीच की दूरी 20 किमी कम हो जाएगी।