Rajasthan Weather : राजस्थान के मौसम ने ली करवट, कई जिलों में लू और बारिश का अलर्ट, जानें IMD का पूर्वानुमान

मई महीने में राजस्थान का मौसम बदलने वाला है। कई जिलों में लू चलने की सम्भावना है। इस दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।
 
राजस्थान के मौसम ने ली करवट, कई जिलों में लू और बारिश का अलर्ट,  जानें IMD का पूर्वानुमान

Rajasthan Weather Update Today:  मई महीने में राजस्थान का मौसम बदलने वाला है। कई जिलों में लू चलने की सम्भावना है। इस दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।
लेकिन 9 मई को मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। बादल छाएंगे और कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। आज रविवार को मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा।

इन जिलों में लू का अलर्ट

राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो 7 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44- 45 डिग्री से. दर्ज होने व जोधपुर, बीकानेर संभाग में हीटवेव/लू चलने की संभावना है। 8 मई को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, कोटा, बारांजिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। राजस्थान में 7 से 10 मई तक जोधपुर, बीकानेर संभाग में लू चलने की संभावना है।

2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा तापमान

राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है।’ पश्चिमी राजस्थान में 6-7 मई को अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। चौथे व पांचवे दिन जोधपुर तथा बीकानेर संभागो में कुछ स्थानों पर ऊष्ण लहर की संभावना है I

अगले हफ्ते में फिर बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं के असर से 10 से 16 मई के बीच पश्चिमी-पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है, अन्य हिस्सों में गर्मी का असर रहेगा। 9 और 10 मई को  राजस्थान के उदयपुर और जयपुर में फिर से बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। पिछले 24 घंटों में  जयपुर संभाग में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री से. की वृद्धि दर्ज हुई है । वर्तमान में राज्य के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 38-42 डिग्री के मध्य दर्ज किए गए। सर्वाधिक अधिकतम तापमान पिलानी में 42.7 डिग्री दर्ज में रहा।