Railway news : हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, राधा स्वामी सत्संग के लिए चलेगी 2 स्पेशल ट्रेनें

हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
 
 हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, राधा स्वामी सत्संग के लिए चलेगी 2 स्पेशल ट्रेनें

Railway news : हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ब्यास में आयोजित राधा स्वामी सत्संग के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लिया गया है। 


अजमेर- ब्यास- अजमेर स्पेशल ट्रेन 

रेलवे ने बताया कि ट्रेन नंबर 09641, अजमेर- ब्यास स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर को अजमेर से शाम सवा 5 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 09642, ब्यास- अजमेर 15 सितंबर को ब्यास से शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह पौने 10 बजे अजमेर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन मदार, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना व जालंधर सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 02 थर्ड AC, 18 सैंकड स्लीपर क्लॉस् एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

जोधपुर- ब्यास- जोधपुर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 04833, जोधपुर- ब्यास 19 सितंबर को दोपहर साढ़े 3 बजे जोधपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04834, ब्यास -जोधपुर स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर को दोपहर 3 बजे ब्यास से रवाना होकर अगले दिन सुबह सवा 9 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन पीपाड रोड़, गोटन, मेडता रोड़, मारवाड मुंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ, हनुमानगढ, बठिण्डा, धुरी, लुधियाना व जालंधर सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 02 थर्ड AC, 18 द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।