Rail Roko Movement: हरियाणा में आंदोलन के चलते नई प्रक्रिया शुरू, रेलवे ने जारी किया 101 ट्रेनों का तीन दिवसीय शेड्यूल

हरियाणा में किसान का आंदोलन जारी है। जिसकी वजह से पिछले कई दिनों से रेलयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 
हरियाणा में आंदोलन के चलते नई प्रक्रिया शुरू, रेलवे ने जारी किया 101 ट्रेनों का तीन दिवसीय शेड्यूल

Rail Roko Movement: हरियाणा में किसान का आंदोलन जारी है। जिसकी वजह से पिछले कई दिनों से रेलयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए 101 ट्रेनों का तीन दिवसीय शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उत्तर रेलवे ने अंबाला के पास शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते ये अहम फैसला लिया है। 

किसान आंदोलन की वजह से लोगों को ट्रेन से सफर करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्रेनें रद्द की जा रही है तो कई   ट्रेनों के रूट बदले जा रहे है। इसी को देखते हुए  रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली 101 ट्रेनों में बदलाव कर तीन दिवसीय शेड्यूल जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद भी इस शेड्यूल को जारी रखा जा सकता है। 

पहले एक दिन के लिए ट्रेनों को डायवर्ट या रद्द किया जाता था, लेकिन अब ट्रेनों के संचालन को लेकर जो भी फैसला होगा, वो तीन दिन के लिए मान्य रहेगा। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने किसान आंदोलन के चलते लंबी दूरी की 101 ट्रेनों के संबंध में कई बदलाव किए हैं। इन ट्रेंनों में से 41 ट्रेनों को धूरी-जाखल के रास्ते और 60 ट्रेनों को चंडीगढ़-साहनेवाल के रास्ते पर चलाने का फैसला लिया गया है। 

हालांकि धूरी-जाखल के रास्ते संचालित ट्रेनों को स्टेशन तक पहुंचने में बहुत समय लग रहा है। वहीं, चंडीगढ़-साहनेवाल रेल सेक्शन के 50 किमी के रास्ते को पार करने में भी तीन से चार घंटे का समय लग रहा है। इस चलते उन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो महीनों पहले ट्रेनों में बुकिंग करवा चुके हैं।