Punjab News: फॉरच्यूनर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, एसीपी और गनमैन की मौत
पंजाब के समराला के पास दयालपुरा गांव के पास फ्लाईओवर पर रात एक बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में लुधियाना ईस्ट एसीपी और उनके गनमैन की मौत होग गई है और ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया। घायल ड्राइवर को लुधियाना के.डी. एसएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार लुधियाना ईस्ट के ए.सी.पी. संदीप सिंह अपने गनमैन और ड्राइवर के साथ चंडीगढ़ से आ रहे थे, तभी समराला के पास दयालपुरा गांव के पास फ्लाईओवर पर ओवरटेक कर रही स्कॉर्पियो गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई।
जिसके बाद टक्कर इतनी भयानक थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में आग लग गई और कुछ ही मिनटों में गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई।
उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एसीपी संदीप सिंह और परमजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को वाहन से बाहर निकाला। खबर मिलते ही लुधियाना जिले की पुलिस समराला सिविल अस्पताल पहुंच गई।