Punjab News: कनाडा में कार चोरी के आरोप में 119 गिरफ्तार, इनमें 47 पंजाबी, पुलिस अभियान में 556 गाड़ियां बरामद; जानिए पूरा मामला

 
 कनाडा में कार चोरी के आरोप में 119 गिरफ्तार, इनमें 47 पंजाबी,

Punjab News: कनाडा में पुलिस ने 47 पंजाबियों समेत 119 लोगों को गिरफ्तार कर 556 कारें बरामद की हैं। इन कारों की कीम 17 करोड़ बताई गई है। गिरफ्तार लोगों में पंजाबियों में एक 58 वर्षीय बजुर्ग भी शामिल हैं।


साल 2019 के बाद से कनाडा के टोरंटो में बढ़ती कार चोरी की घटनाओं से पुलिस काफी परेशान थी। इसको लेकर जमीनी स्तर पर अभियान चलाया जा रहा था। कनाडा की आरसीएमपी ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से इन लोगों को ट्रेस किया है। नंवबर 2022 में इस मामले की पड़ताल शुरू की गई थी। इस मामले में 119 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
 

पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें कनाडा के कैलेडॉन निवासी निर्मल ढिल्लों (47 ), वुडब्रिज निवासी सुखविंदर गिल (40), ब्रैंप्टन में रहने वाले जगजीत भिंडर (40), टोरंटो के इकबाल हेयर (50), ब्रैम्पटन के 38 वर्षीय प्रदीप ग्रेवाल,टोरंटो के 31 वर्षीय जितेन पटेल, 32 वर्षीय वरिंदर कैला, ब्रैंप्टन के 26 साल के गुरवीन रनौते, मिसीसागा के 29 साल के रमनप्रीत सिंह, ब्रैंप्टन के 45 साल केसुच्चा चौहान, 23 वर्षीय गगनदीप सिंह,

ब्रैम्पटन के 36 वर्षीय संदीप तक्खर, 29 वर्षीय सतविंदर ग्रेवाल, 25 वर्षीय प्रिंसदीप सिंह, कैम्ब्रिज के 28 वर्षीय अमृत क्लेर, टोरंटो के 23 वर्षीय अजय कुमार, 58 वर्षीय खेमनाथ सिंह, ब्रैम्पटन के स्टीवन सिंह, 26 वर्षीय इंकलाब सिंह, 35 वर्षीय हरप्रीत सिंह, ब्रैम्पटन के 36 वर्षीय मनप्रीत गिल,44 वर्षीय मनदीप सिंह तूर, मिसिसॉगा के 23 वर्षीय दिलप्रीत सिंह, ब्रैम्पटन के 33 वर्षीय त्रिदेव वर्मा, 31 वर्षीय जोगा सिंह, ब्रैम्पटन के 32 वर्षीय दिलप्रीत सैनी,

ब्रैम्पटन के 37 वर्षीय मनप्रीत गिल, गौरवदीप सिंह, जसदीप जांडा (25), ब्रैम्पटन के 28 वर्षीय हर्षदीप सिंह, ब्रैम्पटन निवासी 27 वर्षीय रवि सिंह व नवजोत सिंह, दिलजोत ढिल्लों (24), नियाग्रा फॉल्स के 42 वर्षीय सुनील, टोरंटो के खविंदर सिंह (42), अलमबीर सिंह( 23), टोरंटो के जसराज सिंह (18), 18 साल के महकश सोहल, ब्रैम्पटन के अमनजोत संधू (19), ब्रैम्पटन के 36 वर्षीय मनप्रीत गिल,जसदीप सिंह (25) शामिल हैं।