हरियाणा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने मारी रेड, संदिग्ध हालत में मिली इतनी लड़कियां और लड़के, जाने पूरा मामला

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने अंसल स्थित कोहिनूर स्पा सेंटर पर छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने जिस्मफरोशी का धंधा कर रही 5 लड़कियों और 2 लड़कों को धर दबोचा है।
पुलिस ने देह व्यापार कर रहे सभी लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार कर आगे की करवाई शुरू कर दी है।
पानीपत पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यहां स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था। जब पुलिस ने यहां छपेमारी की तो अदर 5 लड़के और 2 लड़कियां संदिग्ध हालत में मिले।
पुलिस को कोहिनूर स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान संदिग्ध हालत में मिले लड़के-लड़कियों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरु कर दी है। वहीं पुलिस फिलहाल स्पा सेंटर के मालिक के बारे में जांच जुटाने में लगी है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार 2 युवक और 5 युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मेडिकल करवाके उन्हें जल्दी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि पानीपत में कई जगह अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटरों पर पहले भी पुलिस कार्ऱवाई कर चुकी है लेकिन ये आज तक बंद नहीं हुए।
अब फिर से स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार की सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच जुटाने में लगी हुई है कि लड़कियां कहां से है और यहां कब से ये देह व्यापार का धंधा कर रही हैं।