हरियाणा में इस तारीख से सरसों, गेहूं की खरीद होगी शुरू, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी

 
हरियाणा में इस तारीख से सरसों, गेहूं की खरीद होगी शुरू, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी

किसानों ने सरसों की फसल की कटाई कढ़ाई का कार्य शुरू कर दिया है। किसान मंडी में उपज समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए इंतजार कर रह रहे हैं। इसी बीच खबर ये आ रही है। सरकार द्वारा सरसों फसल खरीदने के लिए तिथि निर्धारित कर दी है। मगर हरियाणा प्रदेश के जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण नहीं किया है. वह किसान तुरंत अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कर दें। 

जानकारी के अनुसार हरियाणा में अब 25 मार्च से किसानों की सरसों की फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शुरू होने जा रही है। हरियाणा के किसान "मेरी फसल-मेरा ब्यौरा" पोर्टल पर करें अपनी फसलों का पंजीकरण जरूर करवा लें।

हरियाणा में हिसार के डीसी प्रदीप दहिया ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी गांवों में जाकर मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों का अधिक से अधिक पंजीकरण करवाएं। फसलों की स्पेशल वेरीफिकेशन, गिरदावरी और क्षतिपूर्ति पोर्टल जैसे कार्यों में तुरंत प्रभाव से तेजी लाने का कार्य करें।

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप किसानों की फसलों का पंजीकरण व आंकड़ों का मिलान करते हुए उनके परिवार पहचान पत्र और मोबाइल नंबर को अपडेट करने का कार्य भी करें। डीसी प्रदीप दहिया ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा  में तेजी लाने के लिए लघु सचिवालय परिसर के सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली।

इस मीटिंग के दौरान उन्होंने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की शिकायतों पर हुई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जिन किसानों की फसल खराब हुई है, 

फसलों की रिपोर्ट भी मांगी है। उन्होंने बताया कि 25 मार्च के आसपास किसानों की सरसों की फसल और 1 अप्रैल के आसपास गेहूं की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदना शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को किसानों की फसलों की खरीद के लिए 25 मार्च से पहले-पहले पुख्ता इंतजाम करने के आदेश भी दिए।