Petrol-Diesel Price 11 May 2023 : कच्चे तेल की कीमतों में तेजी! क्या पेट्रोल-डीजल भी हो गया महंगा? फटाफट चेक करें लेटेस्ट प्राइस

 
Petrol-Diesel Price 11 May 2023 : कच्चे तेल की कीमतों में तेजी! क्या पेट्रोल-डीजल भी हो गया महंगा? फटाफट चेक करें लेटेस्ट प्राइस


Petrol-Diesel Price 11 May 2023 : आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेज़ी देखने को मिली है। वहीं इस तेज़ी के बीच भी भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। बता दें कि डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 0.41 फीसदी बढ़कर 72.86 डॉलर प्रति बैरल पर है। 

जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल में 0.37 फीसदी बढ़कर 76.69 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। लेकिन आज यानी 11 मई को भी देश में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। आइये जानते हैं पेट्रोल-डीजल के ताज़ा भाव... 

आज इस प्रकार है दाम  

मुंबई में पेट्रोल ₹106.31 वहीं, डीजल ₹94.27 लीटर 
जयपुर में पेट्रोल ₹108.48  लीटर और डीजल ₹93.72 है

नोएडा में पेट्रोल की कीमत ₹96.79  प्रति लीटर है वहीं, डीजल 89.96
फरीदाबाद में पेट्रोल ₹97.49  और डीजल ₹90.35  प्रति लीटर है

लखनऊ में पेट्रोल मिल रहा  ₹96.57 प्रति लीटर डीजल  ₹89.76  लीटर है।
पटना में पेट्रोल ₹107.24 और डीजल ₹94.04 प्रति लीटर है।

गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल के दाम  ₹96.50 है जबकि, डीजल   ₹89.68
इंदौर में पेट्रोल  ₹108.66  प्रति लीटर और डीजल ₹93.94 है

अहमदाबाद में पेट्रोल ₹96.42 और डीजल ₹92.17 लीटर है। 
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत ₹102.63 लीटर है वहीं, डीजल के भाव  ₹94.24 

जानकारी के अनुसार देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है। जहां पेट्रोल की कीमत 113.65 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल की कीमत 98.39 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। वहीं देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जहां पर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर पर बिक रहा है। 

कैसे मोबाइल पर देखें ताज़ा भाव

पेट्रोल-डीजल के भाव में रोज बदलाव होता है और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।